मंगलवार, 28 मार्च 2017

शायरों की मुश्किलें



शायरों की मुश्किलें –

चचा ग़ालिब ने कहा है –

‘रंज से खूगर (अभ्यस्त) हुआ इंसान तो, मिट जाता है रंज,
मुश्किलें मुझ पर पडीं, इतनी, कि आसां हो गईं.’

इसी अंदाज़ में जोश मलिहाबादी ने अपना पहला शेर कहा –

‘हाय, मेरी मुश्किलों, तुमने भी क्या धोखा दिया,
ऐन दिलचस्पी का आलम था, कि आसां हो गईं.’

पर आजकल के हालात को देख कर जोश साहब के इस शेर को दुरुस्त कर के मुझको कहना पड़ रहा है -
    
 ‘हाय, मेरी मुश्किलों, तुमने भी क्या धोखा दिया,
 दस पुरानी हल करीं, सौ और पैदा हो गईं.’  

4 टिप्‍पणियां:

  1. लोग आसानी पैदा करने में लगे हैं नये जमाने के
    आप को क्या हो गया है मुश्किलों के पीछे पड़ गये :)

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. मुश्किलें हमारी जन्म-जन्मान्तर की साथी हैं. वो हमारे आगे-पीछे हैं और हम भी उनके आगे-पीछे हैं.

      हटाएं
  2. उत्तर
    1. धन्यवाद संजय भास्कर जी. हमारी मुश्किलें तो अपनी कहानियां खुद ही कह जाती हैं.

      हटाएं